• Sat. Jul 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ईरान-इसराइल जंग: सऊदी अरब, क़तर समेत खाड़ी देशों का ईरान के प्रति कैसा रुख़

Byadmin

Jul 12, 2025


मोहम्मद बिन सलमान की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आठ जुलाई को जेद्दा में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची की मुलाक़ात हुई थी (फ़ाइल फ़ोटो)

पिछले महीने ईरान और इसराइल के बीच 12 दिन तक चली जंग के बाद, खाड़ी के अरब देशों में हालात जैसे थे उन्होंने उन्हें वैसे ही बनाए रखने का रुख़ अपनाया. यह बात कुछ लोगों को चौंकाने वाली लग सकती है.

क़तर में अल उदैद एयर बेस पर हुए ईरानी हमले के बावजदू ये स्थिति है. ये एयरबेस लगभग दो हफ़्ते तक चली इस जंग का आख़िरी पड़ाव बना. कई जानकारों ने कहा कि यह हमला अभूतपूर्व था, ख़ासकर इसलिए क्योंकि क़तर इस क्षेत्र में ईरान का एक मज़बूत सहयोगी माना जाता है.

खाड़ी के अरब देशों ने अल उदैद एयर बेस पर हुए हमले की तुरंत निंदा की. लेकिन ये निंदा और हमले से जुड़ी ख़बरें जल्द ही सुर्ख़ियों से ग़ायब हो गईं. उनकी जगह ऐसी रिपोर्टिंग ने ली जो ईरान और प्रमुख खाड़ी देशों के बीच बनी नई कूटनीतिक रिश्तों की मज़बूती को दिखाती है.

इसराइल-ईरान जंग के ख़त्म होने के बाद खाड़ी से आया एक अहम बयान यूएई के कूटनीतिक सलाहकार अनवर गर्गाश ने एक्स पर पोस्ट किया.

By admin