• Tue. Jul 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उदयपुर के डूंगला में शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद भारी तनाव, प्रदर्शनकारियों ने की सड़क जाम

Byadmin

Jul 8, 2025


उदयपुर के डूंगला थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने डूंगला बस स्टैंड के पास प्रदर्शन कर उदयपुर रोड को जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध जताया। घटना भानाखेड़ी मार्ग स्थित मंदिर की है जहां अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पिलर तोड़ दिए और शिवलिंग को खंडित कर दिया।

जेएनएन, उदयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ी सादड़ी तहसील के डूंगला थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद मंगलवार को तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने डूंगला बस स्टैंड के पास प्रदर्शन करते हुए करीब 5 घंटे तक मुख्य सड़क जाम रखी और टायर जलाकर विरोध जताया। इस दौरान तीन ठेलों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

घटना भानाखेड़ी मार्ग स्थित मंदिर की है, जहां सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पिलर तोड़ दिए और शिवलिंग को खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताते हुए डूंगला बस स्टैंड पर एकत्र हुए।

गुस्साए लोगों ने उदयपुर रोड कर दिया जाम 

सुबह 9:30 बजे लोगों ने उदयपुर रोड को जाम कर दिया। सूचना पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी और डूंगला डीएसपी देशराज कुलदीप समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आसपास के थानों से भी जाब्ता बुलाया गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 1:30 बजे जाम हटाया गया और लोगों को शांत करवाया गया।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

डीएसपी देशराज ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

ये भी पढ़ें: Anti Sikh Riots: मेरे खिलाफ कोई सुबूत नहीं, मैं निर्दोष हूं… पूर्व सांसद सज्जन कुमार ने दी अदालत में दलील

By admin