15 अगस्त से शुरू होने वाली नई फास्टैग योजना के तहत, 3000 रुपये में 200 टोल ट्रिप फ्री मिलेंगी। दिल्ली-ऋषिकेश रूट पर NHAI के अंतर्गत आने वाले कितने टोल पर यह पास मान्य होगा? जानते हैं इसका पूरा गणित।

अब ऐसे में आप सोच सकते हैं कि दिल्ली-ऋषिकेश के बीच घूमने-फिरने में इस Anuual FASTag Pass से आपका कितना पैसा बचेगा? अगर आपका अक्सर ऋषिकेश आना-जाना होता है, तो क्या यह नया टोल पास आपके काम का है या नहीं? चलिए हम आपको दिल्ली-ऋषिकेश रूट पर टोल का पूरा गणित बताते हैं, जिसे पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। इन टोल से गुजर रहे हैं तो FASTag कर लें रिचार्ज, यहां नहीं चलेगा 3000 वाला पास, देखें पूरी लिस्ट
FASTag की 3000 वाली योजना का पूरा गणित, उन टोल प्लाजा की पूरी लिस्ट देखिए, जहां चलेगा नया पास
दिल्ली-ऋषिकेश के बीच कितने टोल
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यहां से ऋषिकेश की दूरी करीब 250 किलोमीटर है। इस बीच अगर आप ईस्टर्न पेरिफेरल वे (EPF) का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो कुल 4 टोल बूथ पार करने होंगे। पहला टोल बूथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, दूसरा टोल बूथ मेरठ शहर, तीसरा टोल बूथ मुजफ्फरनगर और चौथा टोल बूथ हरिद्वार में प्रवेश करने से पहले आएगा। अच्छी बात यह है कि इस दौरान सिर्फ मेरठ शहर के टोल पर ही आपका 3000 रुपये वाला टोल पास नहीं चलेगा। इस टोल प्लाजा का नाम पश्चिमी यूपी टोल प्लाजा है और यह राज्य सरकार के अंतर्गत आता है। बाकी सभी टोल बूथ पर आपको अलग से पैसा देने की जरूरत नहीं है। यहां तक कि EPF पर भी वार्षिक फास्टैग पास चलेगा।
दिल्ली-ऋषिकेश के सफर में कितना टोल लगेगा
- अगर EPF के बजाय NH-24 से आते हैं तो सबसे पहला टोल मेरठ एक्सप्रेस-वे पड़ेगा
- मेरठ एक्सप्रेस वे पर करीब 110 रुपये का टोल लगेगा
- मेरठ शहर में वेस्टर्न यूपी सिवाया टोल प्लाजा पर 110 से 115 रुपये देने होंगे
- तीसरा टोल मुजफ्फरनगर में छपार टोल प्लाजा होगा, जिसकी फीस 60 रुपये है
- हरिद्वार से ठीक पहले भादराबाद में आपको टोल फीस के रूप में 130 रुपये देने होंगे
इस तरह एक तरफ के सफर के लिए आपको करीब 415 रुपये देने होंगे। आने-जाने में टोल पर करीब 830 रुपये खर्च होंगे। अच्छी बात यह है कि इस रूट के 3 टोल NHAI के अंतर्गत आते हैं। मतलब आपको सिर्फ पश्चिमी यूपी के सिवाया टोल बूथ पर ही फास्टैग से अलग से पैसा चुकाना होगा। बाकी 3000 वाले वार्षिक पास से कट जाएंगे।
महज 5 ट्रिप में पैसा वसूल
NHAI के वार्षिक फास्टैग टोल पास से आने-जाने में 6 ट्रिप पर आपको अलग से पैसा नहीं देना होगा, जो कि करीब 600 रुपये होता है। इस तरह अगर साल में 5 बार भी दिल्ली से ऋषिकेश जाते हैं तो भी 3000 रुपये वसूल हो जाएंगे। इस दौरान 200 में से आपकी सिर्फ 30 ट्रिप ही काउंट होंगी। बाकी 170 ट्रिप आपके लिए फ्री हो जाएंगी। इस दौरान अगर आप ईस्टर्न पेरिफेरिल वे का इस्तेमाल करते हैं तो उसका पैसा भी आपको चुकाना नहीं पड़ेगा।