• Tue. Jul 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी का मामला, कॉमेडियन कुणाल कामरा को जारी होगा नोटिस

Byadmin

Jul 8, 2025


पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति ने उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है।

भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड की अध्यक्षता वाली समिति ने कामरा के साथ ही शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे को भी नोटिस जारी करने का फैसला किया है।

दो दिनों जारी होगा नोटिस

प्रसाद ने सोमवार को बताया, ‘दो दिनों में नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस का मसौदा कानूनी राय के लिए कानून और न्याय विभाग के पास भेजा गया है। इसे पुलिस आयुक्त के माध्यम से कुणाल और सुषमा को भेजा जाएगा।’

भाजपा एमएलसी प्रवीण दारेकर ने राज्य विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान कुणाल और सुषमा के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस प्रस्तुत किया था। इसमें कहा गया कि कामरा ने ‘पैरोडी’ गाने में शिंदे को निशाना बनाकर अपमानजनक संदर्भ थे। सुषमा ने कामरा का समर्थन करने क साथ ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, जो विधानमंडल की अवमानना है।

By admin