• Sun. Sep 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

एक जर्मन महिला जिसने भारत में जामिया विश्वविद्यालय की स्थापना में मदद की

Byadmin

Sep 22, 2024


गेरडा फिलिप्सबॉर्न

इमेज स्रोत, Family of Muhammad Mujeeb

इमेज कैप्शन, गेरडा फिलिप्सबॉर्न ने जामिया में लोगों की सेवा करने के लिए जर्मनी छोड़ दिया था

दिल्ली के एक कब्रिस्तान की कब्र में उर्दू में शिलालेख लिखा हुआ है, लेकिन इसके नीचे जर्मनी में जन्मीं एक यहूदी महिला का नाम लिखा है.

यह नाम है- गेरडा फिलिप्सबॉर्न. इसके आगे ‘आपा जान’ लिखा है, जिसका मतलब ‘बड़ी बहन’ है.

यह आमतौर पर देखने को नहीं मिलता, क्योंकि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल एक शीर्ष मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापकों की कब्र इसी कब्रिस्तान में है.

इस विश्वविद्यालय के छात्रों ने यहां की राजनीतिक सक्रियता की विरासत को आगे बढ़ाया है.

By admin