• Tue. Jul 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एक तोला चिट्टा के लिए बेटी ने बेच दी अपने पिता की कार, हिला कर रख देगी हिमाचल की ये खबर – daughter sells fathers car for heroin in hamirpur of himachal pradesh

Byadmin

Jul 15, 2025


जिला हमीरपुर में चार वर्ष के बच्चे की मां ने अपने पिता की कार को महज एक तोला चिट्टा (हेरोइन) के लिए बेच दिया। अदालत से रिहाई के बाद आरोपी बेटी अपने पिता के घर लौट आई थी लेकिन दो दिन पहले फिर फरार हो गई है।

himachal woman drugs

जसबीर, हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपु जिले में चार साल के बच्चे की मां ने अपने पिता की कार को महज एक तोला चिट्टा (हेरोइन) के लिए जालंधर में बेच दिया। सदर थाना में 28 जून को कार चोरी मामले में दर्ज केस में यह खुलासा हुआ है। मामले में पिता ने अपनी बेटी पर कार चोरी के आरोप लगाए थे। इस मामले में आरोपी बेटी के दोस्त को भी गिरफ्तार किया था जो कि अब न्यायिक हिरासत में है। दोनों ने मिलकर कार को जालंधर में एक व्यक्ति को बेचा था। अदालत से रिहाई के बाद आरोपी बेटी अपने पिता के घर लौट आई थी, लेकिन दो दिन पहले फिर फरार हो गई है। जिस व्यक्ति को कार बेची गई थी उसे भी मैक्लोडगंज में गाड़ी सहित पकड़ा गया है। हालांकि, गाड़ी बरामद करने के बाद उसे रिहा कर दिया गया है।

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि मामले में चोरी की गई कार को बरामद कर लिया गया है। आरोपी युवती के लापता होने की जानकारी परिजनों की ओर से मिली है। मामले में हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। कार बेचने वाली युवती और उसका युवक दोस्त ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ने जालंधर में जाकर महज एक तोला चिट्टा लेकर लाखों रुपये की कार को बेच दिया था।

नशे की आदी है बेटी
बीते 28 जून पुलिस को दी शिकायत में आरोपी युवती के पिता ने कहा था कि उनकी बेटी नशे की आदी है और बिना बताए उनकी कार लेकर घर से भाग गई है। कुछ दिन बाद वह हमीरपुर लौटी। पहले उसने कार को लेकर अभिज्ञता जाहिर की। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया और इसके बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर जालंधर में कार को 90 हजार में बेचा है। इसके बाद चिट्टे की एवज में कार का सौदा होने का खुलासा हुआ।


शिमला में हुई थी शादी

बता दें कि आरोपी युवती की शिमला में कुछ वर्ष पूर्व शादी हुई थी, लेकिन वबेटे के जन्म के बाद वो हमीरपुर में अपने पिता के घर रह रही थी। उसे चिट्टे की लत लंबे समय से है। एक बार नादौन थाना पुलिस ने चिट्टे के साथ उसे गिरफ्तार किया था। यह केस कोर्ट में विचाराधीन है। अब चोरी के मामले में कार की बरामदगी के बाद फिर से वह घर से फरार हो गई है। वहीं आरोपी बेटी के पिता अपने चार वर्ष के नाती को पाल रहे हैं। लेकिन बेटी की नशे की लत ने उन्हें भी लाचार बना दिया है। वह इतने परेशान हो गए हैं कि बेटी को जमानत मिलने के बाद घर लाने से इनकार कर दिया था। बावजूद बेटी कुछ दिन घर में रही और उसके बाद अब फिर लापता हो गई है।

राहुल महाजन

लेखक के बारे मेंराहुल महाजनहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 9 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय। ईटीवी और नेटवर्क 18 से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।और पढ़ें