• Mon. Jul 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एक मैच और रिकॉर्ड्स की झड़ी… टीम इंडिया की जीत मामूली नहीं है, पलट गए हैं सारे आंकड़े – list of all records broken in india vs england birmingham test in ind vs eng test

Byadmin

Jul 7, 2025


टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट में 336 रन से हरा दिया। इसी के साथ इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स चित हो गए हैं।

list of all records broken in india vs england birmingham test in ind vs eng test
भारत बनाम इंग्लैंड मैच में रिकॉर्ड
बर्मिंघम: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से हरा दिया। इस जीत में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। चाहे कप्तान गिल के एक पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन हों, या फिर आकाश दीप के मैच में 10 विकेट। हर एक खिलाड़ी का इस जीत में अहम योगदान रहा। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों ने तोड़ दिए।

शुभमन गिल का ये रिकॉर्ड

25 साल और 301 दिन की उम्र में शुभमन गिल विदेश में टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बने। इससे पहले सबसे कम उम्र में सुनील गावस्कर ने 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। लेकिन अब गिल ने कप्तानी के अपने डेब्यू में ही रिकॉर्ड बना दिया है।

एजबेस्टन पर पहली जीत

टीम इंडिया की एजबेस्टन में ये पहली जीत है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर इससे पहले 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें से 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा था। इसके अलावा टीम इंडिया एजबेस्टन में जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम भी है। जिसके चलते एक और रिकॉर्ड टूट गया।

विदेशी मैदान पर पहली जीत दर्ज करने के लिए एशियाई टीमों द्वारा लिए गए सबसे अधिक टेस्ट:

  • 19 एजबेस्टन, बर्मिंघम (भारत, 2025)
  • 17 लॉर्ड्स, लंदन (पाकिस्तान, 1982)
  • 17 केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (श्रीलंका, 2018)
  • 16 गब्बा, ब्रिस्बेन (भारत, 2021)
  • 15 न्यूलैंड्स, केप टाउन (भारत, 2024)

सबसे बड़ी जीत का भी रिकॉर्ड

इसी के साथ विदेशी धरती पर रनों के मामले में ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत भी हो चुकी है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है। इससे पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में आई थी। तब टीम इंडिया 318 रन से जीती थी।

भारत की सबसे बड़ी विदेशी जीत (रनों के हिसाब से)

  • 336 बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2025
  • 318 बनाम वेस्टइंडीज नॉर्थ साउंड 2019
  • 304 बनाम श्रीलंका गॉल 2017
  • 295 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2024
  • 279 बनाम इंग्लैंड लीड्स 1986

आकाश दीप का रिकॉर्ड

इसके अलावा इंग्लैंड में आकाश दीप ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है। आकाशदीप के अब बतौर भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड में सबसे अच्छे आंकड़े हो चुके हैं। उनके नाम 10 विकेट हो चुके हैं।

इंग्लैंड में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े:

  • 10/187 आकाश दीप बर्मिंघम 2025
  • 10/188 चेतन शर्मा बर्मिंघम 1986
  • 9/110 जसप्रीत बुमराह ट्रेंट ब्रिज 2021
  • 9/134 जहीर खान ट्रेंट ब्रिज 2007
दीपेश शर्मा

लेखक के बारे मेंदीपेश शर्मा हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले दीपेश का पूरा बचपन खेलों में ही गुजरा है। खेलों की ही रुचि उन्हें खेल पत्रकारिता की पिच तक भी खींच लाई। 2021 में मीडिया डेब्यू हुआ और अब NBT ऑनलाइन में पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। स्टेट लेवल तक बैडमिंटन और कबड्डी खेला है और आज कल क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिकेट और टेनिस की किताबें पढ़ना बेहद पसंद है और तमाम खेलों पर लिखने में रुचि रहती है। जिम और घूमना-फिरना बेहद पसंद है।और पढ़ें