• Sat. Jul 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘एक हजार गैर हिंदू अभी भी कर रहे TTD में काम’, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा दावा; उठाई जांच की मांग

Byadmin

Jul 11, 2025


पीटीआई, तिरुपति। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंदी संजय कुमार ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) में करीब एक हजार गैर-हिंदू काम कर रहे हैं। ये गैर हिदू कर्मी भगवान वेंकटेश्वर में आस्था नहीं रखते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया, अगर गैर-हिंदू कर्मचारियों की भर्ती पहले हुई थी, तो अब तक इसमें बदलाव क्यों नहीं किया गया? इसमें कई गड़बड़ियां हो सकती हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

केंद्री मंत्री ने उठाए ये सवाल

संजय ने कहा, जो गैर-हिंदू भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में आते हैं, उन्हें यह घोषित करना होता है कि वे भगवान में आस्था रखते हैं। ऐसे में ऐसा कैसे हो रहा है कि करीब एक हजार गैर-हिंदू कर्मचारी टीटीडी में नौकरी कर रहे हैं?

‘अब तक क्यों नहीं उठाए गए कोई कदम’

उन्होंने हाल ही में हुए एक मामले का जिक्र किया जिसमें एक व्यक्ति को निलंबित कर दिया गया था क्योंकि यह पाया गया कि वह टीटीडी का कर्मचारी होने के बावजूद नियमित रूप से चर्च जा रहा था।

By admin