• Wed. Jul 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एनसीआर वाले हो जाएं अलर्ट! सिर्फ दिल्ली नहीं 4 महीने बाद इन 5 जिलों में भी एक साथ लागू होगा फ्यूल बैन – delhi-ncr old vehicle ban diesel-petrol vehicles banned from november 1st rule implemented simultaneously in 5 districts

Byadmin

Jul 9, 2025


दिल्ली में पुरानी डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को अब 1 नवंबर तक राहत मिली है, क्योंकि CAQM ने फ्यूल न देने और जब्त करने की योजना को टाल दिया है।

Fuel ban for overage vehicles
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के लिए पेट्रोल-डीजल बैन की तारीख बढ़ गई है
नई दिल्ली: उम्र पूरी कर चुकी डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को दिल्ली में चार महीने की राहत और मिली है। प्रदूषण की रोकथाम से जुड़े केंद्र के आयोग CAQM ने पुरानी गाड़ियों को फ्यूल (तेल) न देने और उन्हें पंपों पर जब्त करने की योजना को अब 1 नवंबर से लागू करने का फैसला किया।

पहले जारी किए गए निर्देश में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के खिलाफ अभियान 1 जुलाई से शुरू होना था। लेकिन दिल्ली सरकार ने पिछले आयोग को चिट्ठी लिखकर इन कदमों को टालने की मांग की थी।

दिल्ली के अलावा ये 5 जिले शामिल

आयोग ने अब फैसला किया कि पुरानी गाड़ियों पर ऐक्शन 1 नवंबर से दिल्ली के साथ NCR के पांच जिलों- गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और सोनीपत में एक साथ शुरू किया जाएगा। आयोग के इस आदेश के बाद दिल्ली में अब उम्र पूरी कर चुकी गाड़ियों को पंपों पर तेल मिलने लगेगा।

31 अक्टूबर तक का दिया समय

इससे पहले दिल्ली सरकार ने उम्र पूरी कर चुकी गाड़ियों के खिलाफ अभियान को तब तक रोकने का आग्रह किया था, जब तक कि नंबर प्लेट पढ़कर इनकी पहचान करने वाले ANPR कैमरों को पूरे NCR में नहीं लगा दिया जाता। आयोग ने यह काम पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक समय दिया है। ये कैमरे नंबर प्लेट पढ़कर डेटाबेस से उम्र, रजिस्ट्रेशन जैसी जानकारी हासिल करते हैं।

पेट्रोल-डीजल पर भी लगा था बैन

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से पहले साफ-साफ दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा था कि यदि कोई व्यक्ति पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए ले जाएगा उसे न ही पेट्रोल मिलेगा और न ही डीजल दिया जाएगा। वहीं, पेट्रोल पंप वालों को भी इसके लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया था। हालांकि, इस दौरान कुछ गाड़ियों की जब्ती भी की गई थी।

अक्षय श्रीवास्तव

लेखक के बारे मेंअक्षय श्रीवास्तवअक्षय श्रीवास्तव NBT डिजिटल में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वह करंट अफेयर्स के अलावा इंटरनेशनल और क्राइम जैसे विषयों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्हें ग्राउंड रिपोर्टिंग में भी रुचि है। NBT से पहले अक्षय ने आज तक डिजिटल में 3 साल से ज्यादा की पारी पूरी की। दैनिक भास्कर के साथ उन्होंने डिजिटल मीडिया में कदम रखा, इससे पहले वह दैनिक हरिभूमि और राज एक्सप्रेस जैसे मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अक्षय को पत्रकारिता के क्षेत्र में 9 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बैचलर और मास्टर्स डिग्री हासिल की है। अक्षय को घूमने और उपन्यास पढ़ने का शौक है।और पढ़ें