• Wed. Jul 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एयर इंडिया प्लेन क्रैश: कॉकपिट रिकॉर्डिंग को लेकर क्यों उठ रहे हैं सवाल

Byadmin

Jul 23, 2025


एयर इंडिया प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा था (फ़ाइल फ़ोटो)

    • Author, सौतिक बिस्वास
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान के हादसे की जाँच की शुरुआती रिपोर्ट आने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि इस मामले को कुछ विराम मिलेगा.

लेकिन हुआ इसके उलट. 15 पन्ने की शुरुआती रिपोर्ट ने अटकलों को और हवा दे दी. रिपोर्ट की भाषा भले ही संयमित हो. लेकिन इस शुरुआती जाँच रिपोर्ट की एक बात ऐसी थी, जिसने जाँचकर्ताओं, विमान विशेषज्ञों और आम जनता को भी परेशान कर रखा है.

इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद 12 साल पुराने इस बोइंग 787 विमान के दोनों फ़्यूल कंट्रोल स्विच अचानक ‘कट ऑफ़’ पोजिशन में चले गए थे. इस कारण विमान के इंजनों तक ईंधन की सप्लाई रुक गई.

सप्लाई रुकने के कारण विमान पूरी तरह पावर खो बैठा. आम तौर पर फ़्यूल कंट्रोल स्विच विमान की लैंडिंग के बाद ही बंद किए जाते हैं.

By admin