• Sat. Jul 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एयर इंडिया प्लेन क्रैश: जांच रिपोर्ट नहीं देती इन सवालों के जवाब

Byadmin

Jul 12, 2025


12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा विमान क्रैश हो गया था

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा विमान क्रैश हो गया था

पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जाँच रिपोर्ट आ गई है. यह र‍िपोर्ट एयरक्रॉफ़्ट एक्‍सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्‍यूरो या वायुयान दुर्घटना अन्‍वेषण ब्‍यूरो (एएआईबी) ने तैयार की है. इसमें हादसे से जुड़ी कई अहम बातों पर रोशनी डाली गई है.

रिपोर्ट बताती है कि टेकऑफ़ के कुछ ही सेकंड बाद दोनों इंजनों को जाने वाले ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी. फ़्यूल कट ऑफ़ स्विच ‘रन’ से ‘कट ऑफ़’ पोज़िशन में चले गए थे. इसके कुछ ही सेकेंड बाद हवाई जहाज़ दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया.

इस र‍िपोर्ट के कई अहम पहलुओं पर हमने हवाई जहाज़ से जुड़े मामलों को जानने-समझने वाले कई व‍िशेषज्ञों से बात की. उन्‍होंने र‍िपोर्ट से न‍िकलते संकेतों का व‍िश्लेषण क‍िया और कुछ अहम बातों की ओर ध्‍यान द‍िलाया. इनका मानना है क‍ि र‍िपोर्ट जारी करते समय और पारदर्श‍िता बरतनी चाह‍िए थी. इस र‍िपोर्ट को हादसे से उपजे कई सवालों के जवाब देने चाह‍िए थे.

फ़्यूल कंट्रोल स्‍व‍िच क्‍या हैं और क्‍या करते हैं?

विमान में सवार सिर्फ़ एक यात्री की जान बची थी, जबकि 241 लोगों की जान चली गई थी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, विमान में सवार सिर्फ़ एक यात्री की जान बची थी, जबकि 241 लोगों की जान चली गई थी

र‍िपोर्ट आने के बाद एक शब्‍द बार-बार आ रहा है- ‘फ़्यूल कंट्रोल स्‍व‍िच’ या ‘फ़्यूल कट ऑफ़ स्‍व‍िच’.

By admin