• Sun. Jul 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एयर इंडिया विमान क्रैश: शुरुआती जांच रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवारों को इन जवाबों की तलाश

Byadmin

Jul 13, 2025


इनायत सैयद
इमेज कैप्शन, बाडासाब सैयद के भाई इनायत सैयद के परिवार की तस्वीर जिसमें इनायत, उनकी पत्नी नफ़ीसा और उनके दोनों बच्चे हैं

इम्तियाज़ अली को बीते महीने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतज़ार था. इस हादसे में उनके भाई, भाभी और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई थी.

आख़िर जब शुक्रवार देर रात हादसे के कारणों की जांच से जुड़ी प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई तो उन्होंने इसे ध्यान से पढ़ा. लेकिन वह कहते हैं कि इस रिपोर्ट से उन्हें निराशा हुई क्योंकि “पढ़ने में ये किसी उत्पाद के ब्योरे जैसा था.”

वो कहते हैं, “पायलटों के बीच आख़िरी वक्त में हुई बातचीत के अलावा, इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जो दुर्घटना के असल कारण की ओर इशारा करता हो.”

इम्तियाज़ अली को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में हादसे से जुड़ी और भी जानकारी सार्वजनिक तौर पर बताई जाएगी. वह कहते हैं, “हमारे लिए ये महत्वपूर्ण है. हम जानना चाहते हैं कि असल में क्या हुआ था. इससे हमारे लिए कुछ नहीं बदलेगा, हम अपने परिजनों की मौत का दुख वैसे ही मनाते रहेंगे जैसा पहले मना रहे थे. लेकिन कम से कम हमें कुछ सवालों के जवाब तो मिल जाएंगे.”

By admin