• Sun. Jul 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एलन मस्क ने कहा वह नई राजनीतिक पार्टी शुरू कर रहे हैं

Byadmin

Jul 6, 2025


टेक्सास

इमेज स्रोत, Eric Vryn/Getty Images

इमेज कैप्शन, मौसम विभाग ने बताया है कि टेक्सास में भारी बारिश की संभावना है

अमेरिका के टेक्सास में अचानक आई बाढ़ में 43 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं. टेक्सास प्रशासन ज़िंदा बचे लोगों की तेज़ी से तलाश कर रहा है.

शुक्रवार की सुबह जब कई लोग सो रहे थे तो एक घंटे से भी कम समय में ग्वाडालूप नदी का जलस्तर आठ मीटर से अधिक बढ़ गया.

केर काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि नदी के किनारे स्थित ईसाई युवा ​शिविर से 27 बच्चे लापता हैं. अब तक क़रीब 850 लोगों को बचाया जा चुका है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि इस क्षेत्र में अभी और अधिक बारिश होने की संभावना है. इसके कारण बाढ़ आने की भी आशंका है.

राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने कहा है कि शनिवार को क्षेत्र में 2 से 5 इंच (5 से 12 से.मी.) बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में 10 इंच तक बारिश हो सकती है.

इस बाढ़ से सबसे ज़्यादा मोबाइल होम, समर कैंप और कैंप साइट प्रभावित हुए हैं. यहां लोग 4 जुलाई की छुट्टियां मनाने पहुंचे थे.

केर काउंटी के शेरिफ़ लैरी एल लीथा ने कहा कि अधिकारी तब तक तलाशी अभियान जारी रखेंगे, जब तक हर एक व्यक्ति मिल नहीं जाता. लापता लोगों में 27 लड़कियां भी शामिल हैं, जो एक समर कैंप में हिस्सा ले रही थीं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास की बाढ़ को लेकर ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया है.

उन्होंने लिखा, “ट्रंप प्रशासन टेक्सास में कल आई भीषण बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्यों के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम जल्द ही वहां पहुंचेंगी.”

क्रिस्टी नोएम ने कहा कि राष्ट्रपति ने पूरी सहायता का वादा किया है, और तलाशी अभियान में तेज़ी लाने के लिए तटरक्षक बलों को तैनात किया जाएगा.

By admin