एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ये टूर्नामेंट भारत में नहीं बल्कि यूएई में खेला जाएगा। एसीसी के चीफ मोहसीन नकवी ने इसका खुलासा किया है।

टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप
भारत और पाकिस्तान सहित आठ टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में होगा। भारत ने 2023 में श्रीलंका को हराकर पिछला एशिया कप जीता था। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि दोनों टीमें 2 बार तो कम से कम एक दूसरे का सामना करने वाली हैं।