• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एशिया कप की तारीख आई सामने… वेन्यू में बड़ा बदलाव, भारत नहीं इस देश में खेले जाएंगे मुकाबले – asia cup set to be played from 9 to 28 september confirms mohsin naqvi not in india but uae

Byadmin

Jul 26, 2025


एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ये टूर्नामेंट भारत में नहीं बल्कि यूएई में खेला जाएगा। एसीसी के चीफ मोहसीन नकवी ने इसका खुलासा किया है।

asia cup (1)
एशिया कप की तारीख आई सामने
नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट समर्थक अब एक बार फिर से उन दो टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले देख पाएंगे। ये मैच इस साल के एशिया कप में खेले जाएंगे। इसी बीच एशिया कप की तारीखों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये टूर्नामेंट इसी साल सितंबर के महीने में 9 से 28 तारीख के बीच में यूएई में खेला जाएगा।

टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप

भारत और पाकिस्तान सहित आठ टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में होगा। भारत ने 2023 में श्रीलंका को हराकर पिछला एशिया कप जीता था। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि दोनों टीमें 2 बार तो कम से कम एक दूसरे का सामना करने वाली हैं।

दीपेश शर्मा

लेखक के बारे मेंदीपेश शर्मा हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले दीपेश का पूरा बचपन खेलों में ही गुजरा है। खेलों की ही रुचि उन्हें खेल पत्रकारिता की पिच तक भी खींच लाई। 2021 में मीडिया डेब्यू हुआ और अब NBT ऑनलाइन में पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। स्टेट लेवल तक बैडमिंटन और कबड्डी खेला है और आज कल क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिकेट और टेनिस की किताबें पढ़ना बेहद पसंद है और तमाम खेलों पर लिखने में रुचि रहती है। जिम और घूमना-फिरना बेहद पसंद है।और पढ़ें