• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ए2 घी क्या है और ये सच में आम घी से ज़्यादा फ़ायदेमंद है, एक्सपर्ट्स ने दिया जवाब

Byadmin

Jul 25, 2025


 ए2 घी के आम घी से फ़ायदेमंद होने पर छिड़ी बहस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ए2 घी के आम घी से फ़ायदेमंद होने पर छिड़ी बहस

भारतीय बाज़ारों में आजकल ए1 और ए2 लेबलिंग के साथ दूध, घी, मक्खन जोर-शोर से बेचा जा रहा है.

ख़ासकर ‘ए2’ घी की मार्केटिंग इस तरह की जा रही है कि ये आम देसी घी से ज्यादा सेहतमंद है.

बाज़ार में आम देसी घी अगर 1000 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है तो ‘ए2’ घी 3000 रुपये किलो तक बिक रहा है.

डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों का दावा है कि ए2 घी देसी गायों के दूध से बनता है. इसलिए ज़्यादा फ़ायेदमंद है.

By admin