• Mon. Jul 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ओडिशा: एचओडी पर यौन उत्पीड़न के आरोप में कार्रवाई न होने पर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

Byadmin

Jul 14, 2025


यौन उत्पीड़न का मामला

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati

इमेज कैप्शन, छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था.

    • Author, सुब्रत कुमार पति
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, भुवनेश्वर से

ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक छात्रा के कॉलेज के एक विभाग के विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है.

यह घटना शनिवार दोपहर की है. फिलहाल छात्रा का इलाज भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा है. छात्रा के परिवार वालों ने बीबीसी को बताया कि उसकी हालत बेहद गंभीर है.

छात्रा के परिवार का कहना है कि बीते कई महीनों से उसके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा था और उसने इसके ख़िलाफ़ कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की थी. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई न होने पर छात्रा परेशान थी.

छात्रा बीएड की स्टूडेंट हैं. उन्होंने विभागाध्यक्ष (एचओडी) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और इस घटना की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की थी. इस मामले को लेकर उन्होंने कई आला अधिकारियों को टैग करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था.

By admin