• Fri. Jul 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के साथ गाड़ी पर सवार होने से क्यों रोका गया?

Byadmin

Jul 10, 2025


कन्हैया कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कन्हैया कुमार सितंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे

बिहार में कांग्रेस आख़िरी बार मार्च 1990 में सत्ता में थी और उसके बाद से प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भी नहीं बन पाई.

पिछले कई दशकों से कांग्रेस बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की जूनियर सहयोगी के तौर पर काम कर रही है. बिहार में कांग्रेस कई दशकों से लोकप्रिय नेतृत्व के संकट से भी जूझ रही है.

बुधवार को बिहार बंद की अगुआई करने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना पहुँचे थे.

राहुल गांधी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ एक खुली गाड़ी में सवार होकर पटना की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करने उतरे. इस गाड़ी पर बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शक़ील अहमद ख़ान, बिहार कांग्रेस यूनिट के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह और मदन मोहन झा भी थे.

By admin