• Tue. Jul 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कराची में मछुआरों की ख़ामोश बस्ती को ‘रोशनी का शहर’ बनाने वाले हरचंद राय कौन थे?

Byadmin

Jul 8, 2025


कराची

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कराची में मौजूद मोहम्मद अली जिन्ना का मकबरा (फ़ाइल फ़ोटो)

बीसवीं सदी की शुरुआत में कराची की कच्ची सड़कों से ये अंदाज़ा मिलना मुश्किल था कि मछुआरों की यह ख़ामोश बस्ती इस तरह बदल जाएगी. मगर यही सपना लिए हरचंद राय विशनदास साल 1911 में कराची म्यूनिसिपैलिटी के अध्यक्ष बने.

अगले एक दशक में इस शहर में बिजली आ गई. यहां जल निकासी की आधुनिक व्यवस्था हुई और पक्की सड़कों के साथ कराची ‘रोशनी का शहर’ बन गया.

एक मई 1862 को सिंध की तहसील कोटरी के गांव मंझो में पैदा हुए हरचंद राय ने बंबई के एलफ़िंस्टन कॉलेज से साल 1882 में क़ानून की डिग्री ली थी.

30 मई 2011 को डॉन अख़बार में छपने वाले एक ख़त में डॉक्टर आरिफ़ा फ़रीद (पूर्व डीन, कराची यूनिवर्सिटी) ने लिखा है कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने वकालत की शुरुआत कराची में ‘हरचंद राय एंड कंपनी’ नाम की क़ानूनी फ़र्म से की.

By admin