भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट का आज तीसरा दिन है। इस मैच में लंच से ठीक पहले वाली गेंद पर ऋषभ पंत रन आउट हो गए। पंत केएल राहुल की गलती से आउट हो गए।

74 रन पर आउट हुए ऋषभ पंत
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच चल रहा था। ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में थे और 74 रन बना चुके थे। वह लंच से ठीक पहले आउट हो गए। शोएब बशीर ने एक गेंद ऑफ-साइड पर डाली। पंत ने उसे हल्के से टैप किया। केएल राहुल को लगा कि वे आसानी से एक रन ले सकते हैं। उन्होंने पंत को दौड़ने के लिए कहा। पंत को प्रतिक्रिया देने में थोड़ी देर हो गई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, बेन स्टोक्स ने तेजी से गेंद उठाई। उन्होंने एक ही झटके में गेंद को स्टंप्स पर दे मारा। पंत क्रीज से बहुत दूर थे और उन्हें आउट करार दिया गया। इंग्लैंड को एक महत्वपूर्ण विकेट मिला।
पंत का आउट होना बड़ा झटका
इस घटना के बाद कई लोगों ने केएल राहुल की आलोचना की। पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और वह भारत के लिए महत्वपूर्ण रन बना सकते थे। ऋषभ पंत का आउट होना भारत के लिए एक बड़ा झटका था। लेकिन, भारतीय टीम को अभी भी उम्मीद है कि वे मैच जीत सकते हैं। टीम को मिलकर खेलना होगा और अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।
लंच तक कैसा है मैच का हाल?
लंच तक टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने 4 विकेट खोकर बोर्ड पर 248 रन लगा दिए हैं। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल 98 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं 74 रन बनाकर ऋषभ पंत ने अपना विकेट खो दिया। इसके अलावा करुण नायर ने 40 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी 16 रन बनाए। टीम इंडिया अभी भी 139 रन से पीछे हैं।