• Sun. Sep 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

केजरीवाल की मौजूदगी में बतौर मुख्यमंत्री क्या आतिशी अपनी अलग पहचान बना पाएंगी?

Byadmin

Sep 22, 2024


दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में चुनाव होने हैं. ऐसे में बतौर मुख्यमंत्री आतिशी का कार्यकाल छोटा होगा.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में चुनाव होने हैं. ऐसे में बतौर मुख्यमंत्री आतिशी का कार्यकाल छोटा होगा.

आम आदमी पार्टी की अतिशी ने शनिवार को दिल्ली की सबसे युवा महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद वो दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं.

उनके साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और ब्रिटेन की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने वाली 43 साल की आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं.

आतिशी 2013 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के बाद वो पार्टी की तीसरी मुख्यमंत्री हैं.

By admin