• Wed. Jul 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

केबीसी के 25 साल: जब शो करने के लिए रज़ामंदी देने से पहले अमिताभ बच्चन बोले- हाँ, मैं साइन करूंगा लेकिन…

Byadmin

Jul 15, 2025


कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने भारत में टीवी की पूरी तस्वीर बदल दी

25 साल पहले भारत में टीवी पर एक सवाल गूंजा- ‘कौन बनेगा करोड़पति?’ और उस गूंज ने भारतीय टीवी की तस्वीर हमेशा के लिए बदल दी.

टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने सिल्वर जुबली पूरी कर ली. 25 साल से परचम लहराता एक ऐसा शो जिसने सिर्फ़ सवाल नहीं पूछे, बल्कि करोड़ों लोगों को सपने भी दिखाए.

यह सपना लोगों को बता रहा था कि हिम्मत और ज्ञान के दम पर ज़िंदगी बदली जा सकती है. लेकिन ये सिर्फ़ दर्शकों के सपनों की कहानी नहीं है. ये उस मोड़ की कहानी भी है जब एक सुपरस्टार का सितारा ढल रहा था और एक टीवी चैनल अपने वजूद के लिए जूझ रहा था.

इसी समय दोनों की तक़दीरें एक-दूसरे से टकराईं और हमेशा के लिए बदल गईं.



By admin