• Wed. Jul 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कैसी थी ‘प्यासा’ और ‘काग़ज़ के फूल’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले गुरु दत्त की ज़िंदगी

Byadmin

Jul 9, 2025


गुरु दत्त

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, फ़िल्मों में आने के बाद गुरु दत्त ने अपने नाम से ‘पादुकोण हटा लिया था.

मशहूर फ़िल्म निर्माता और अभिनेता गुरु दत्त की मौत 1964 में मात्र 39 साल की उम्र में हो गई थी, लेकिन उन्होंने सिनेमा का ऐसा संसार पीछे छोड़ा जो आज भी दर्शकों के दिलों को छू जाता है.

9 जुलाई 1925 को कर्नाटक में जन्मे गुरु दत्त की जन्मशती पूरी हो रही है.

लेकिन कैमरे के पीछे मौजूद रहने वाले इस संवेदनशील कलाकार के भावनात्मक संघर्ष और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जद्दोजहद अब भी बहुत हद तक अनछुई रह गई है.

(इस लेख के कुछ विवरण आपको विचलित कर सकते हैं.)

By admin