• Sat. Sep 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

कोलकाता में रोड पर पड़ा था संदिग्ध बैग; हाथ लगाते ही धमाका, एक व्यक्ति घायल

Byadmin

Sep 14, 2024


पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धमाका हुआ है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एसएन बनर्जी रोड पर संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी जिसकी जांच के दौरान ही ब्लास्ट हो गया।

कोलकाता पुलिस की ओर से बताया गया, ‘दोपहर करीब 13.45 बजे सूचना मिली कि ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के बीच में विस्फोट हुआ है। एक व्यक्ति/कचरा बीनने वाला घायल हो गया है। इसके तुरंत बाद OC तलतला वहां गए और पता चला कि घायल को NRS ले जाया गया है और उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है।’

पुलिस की ओर से बताया गया कि इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया गया और फिर बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) टीम को बुलाया गया। इसके बाद BDDS के कर्मचारी पहुंचे, बैग और आसपास की जांच की। उनके जाने के बाद यातायात की इजाजत दी गई। बताया जा रहा है कि धमाका होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि, हालात अब सामान्य होते नजर आ रहे हैं। पुलिस टीम की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है।

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में घटना के बारे में अधिक जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘जब विस्फोट हुआ तो हम लोग पास में ही खड़े थे। आवाज सुनकर हम तुरंत घटनास्थल की ओर भागे। हमने देखा कि कूड़ा बीनने वाला एक व्यक्ति पास में पड़ा हुआ था, जिसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है। विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी।’ उन्होंने कहा कि पुलिस तुरंत यहां पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई। उस समय यातायात अवरुद्ध हो गया था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस घटना में और कोई घायल नहीं हुआ है।

By admin