• Mon. Jul 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में सीईओ के वायरल वीडियो के बाद सुर्ख़ियों में आई कंपनी का नया दांव जिसकी हो रही चर्चा

Byadmin

Jul 28, 2025


ग्विनिथ पैल्ट्रो

इमेज स्रोत, Astronomer

इमेज कैप्शन, एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें ग्विनिथ पैल्ट्रो दिखती हैं

अमेरिका की टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर हाल ही में अपने सीईओ और चीफ़ पीपल ऑफ़िसर के इस्तीफ़े के कारण चर्चा में आई थी. ये दोनों कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान कैमरे पर एक-दूसरे को बाहों में लिए दिखे थे.

इस विवाद के बाद अब कंपनी ने एक अलग अंदाज़ में प्रमोशनल वीडियो जारी किया है, जिसमें हॉलीवुड स्टार ग्विनिथ पैल्ट्रो को “टेम्परेरी स्पोक्सपर्सन” (कंपनी का अस्थायी प्रवक्ता) बनाया गया है.

पैल्ट्रो, जो कभी कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन की पत्नी रह चुकी हैं, वीडियो में कहती हैं कि वो हाल के दिनों में कंपनी से जुड़े “सबसे ज़्यादा पूछे गए सवालों” के जवाब देंगी.

By admin