• Mon. Jul 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

कोल्हापुरी चप्पलें दुनिया में मशहूर, पर इन्हें बनाने वाले कारीगर किस हाल में हैं?

Byadmin

Jul 6, 2025


कोल्हापुरी चप्पल

इमेज स्रोत, Nitin Nagarkar/BBC

इमेज कैप्शन, कोल्हापुर की रहने वाली प्रभा सातपुते कोल्हापुरी चप्पलें बनाती हैं

कोल्हापुरी चप्पलें आजकल चर्चा में हैं क्योंकि इटालियन फैशन हाउस ‘प्राडा’ ने अपने एक फैशन शो में कोल्हापुरी जैसी चप्पलें इस्तेमाल की हैं. कुछ लोगों ने इसे कोल्हापुरी का सम्मान माना, लेकिन कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई कि शो में कोल्हापुर या भारत का कोई ज़िक्र नहीं था.

कोल्हापुरी चप्पलें महाराष्ट्र के लिए सिर्फ पहनने की चीज़ या सांस्कृतिक प्रतीक नहीं हैं, बल्कि इनका यहां की मिट्टी और समाज से गहरा ताल्लुक है. इन चप्पलों का इतिहास कई सदियों पुराना है और ये शाहू महाराज के शासनकाल में ख़ास तौर पर मशहूर हुईं.

आज कोल्हापुरी चप्पलों के व्यवसाय में अलग-अलग जातियों और समुदायों के लोग जुड़े हुए हैं, लेकिन असली कोल्हापुरी चप्पलें बनाने वाले ज़्यादातर लोग चमड़े का काम करने वाले दलित समुदाय से आते हैं.

यहां के कारीगरों ने इस बात पर नाराज़गी जताई है कि ‘प्राडा’ के शो में इन चप्पलों का इस्तेमाल तो हुआ, लेकिन कोल्हापुर का ज़िक्र तक नहीं किया गया.

By admin