कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर कांग्रेस आलाकमान ने विराम लगा दिया है। कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्पष्ट किया है कि सिद्दरमैया ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इससे पहले इकबाल हुसैन ने डीके शिवकुमार को सीएम बनाने का दावा किया था जिसके बाद कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से सिद्दरमैया के मुख्यमंत्री बने रहने की बात कही है।
क्या बोले सुरजेवाला?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने कहा, आप में से कुछ लोगों ने लीडरशिप चेंज को लेकर मेरी राय मांगी थी। मैं आज भी वही जवाब दे रहा हूं जो मैंने कल दी थी। ये जवाब सिर्फ एक शब्द में ‘नो’ है।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “हम विधायकों और सांसदों से मिल रहे हैं। हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में क्या काम किया है। उनके प्रदर्शन की समीक्षा करना अहम है।”
उन्होंने कहा कि पांच गारंटियों को लागू किए जाने की स्थिति को देखना जरूरी है, जिसमें महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद लगी आग, चार लोगों की मौत और 5 घायल