• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा: भुखमरी झेल रहे लोगों को बांटे जा रहे जीएचएफ़ के राशन बॉक्स में क्या-क्या होता है?

Byadmin

Jul 26, 2025


ग़ज़ा पट्टी के केंद्रीय हिस्से में राहत सामग्री लेकर जाते लोग

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा पट्टी के केंद्रीय हिस्से में राहत सामग्री लेकर जाते लोग

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग़ज़ा में 20 लाख से ज़्यादा फ़लस्तीनी भुखमरी के संकट का सामना कर रहे हैं और यहां कुपोषण से होने वाली मौतें हर दिन बढ़ रही हैं.

ग़ज़ा ह्यूमेनिटेरियन फ़ाउंडेशन (जीएचएफ़), इस साल मई के आख़िरी हफ़्ते से ग़ज़ा में राहत सामग्री बांटने का काम कर रहा है. इस संगठन को इसराइल और अमेरिका का समर्थन है. जीएचएफ़ का कहना है कि उसने अब तक 9 करोड़ 10 लाख मील्स बांटे हैं, जो ज़्यादातर फ़ूड बॉक्स के रूप में दिए गए हैं.

बीबीसी को इन डिब्बों को सीधे तौर पर देखने का मौक़ा नहीं मिला क्योंकि इसराइल ने अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को ग़ज़ा में जाने की अनुमति नहीं दी है.

हालांकि बीबीसी वेरिफ़ाई ने जीएचएफ़ की तरफ़ से साझा की गई तस्वीरों और जानकारी को देखा है और मदद के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से बात की है, जिन्होंने इन डिब्बों में मौजूद भोजन की पौष्टिकता को लेकर चिंता जताई है.

By admin