Rajasthan News: सवाई माधोपुर के बौंली क्षेत्र के थडौली गांव में आबादी के पास पहाड़ पर पैंथर दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। पिछले एक सप्ताह से बौंली क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है, जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और पशुओं को सुरक्षित रखने की सलाह दी है।

रिहायशी इलाकों में भी आ जाते हैं पैंथर
पैंथर के मूवमेंट को लेकर स्थानीय प्रशासक प्रतिनिधि धरतीराज गुर्जर बताया कि गांव के नजदीक पहाड़ पर कुछ समय से दो-तीन पैंथर लगातार देखे जा रहे हैं। कई मर्तबा ये पैंथर रिहायशी इलाकों में भी आ जाते हैं। जब से गांव वालों को यह पैंथर दिखाई दे रहे हैं तब से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुवा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इलाके में घूम रहे पैंथर को रेस्क्यू करने की मांग की है। गौरतलब है कि बौंली उपखंड क्षेत्र के वन क्षेत्र में लगातार पैंथर की आबादी बढ़ रही है ,जिसके कारण वन क्षेत्र के सटे गांवों के नजदीक कई बार पैंथर का मूवमेंट देखा गया है ।
वन विभाग के अधिकारियों ने किया सावधान
वहीं वन क्षेत्र में मानवीय दखल और लगातार शहरीकरण बढ़ने से वन क्षेत्रों का आकार सिमट रहा है , ऐसे में जंगली जानवरों का अस्तित्व भी संकट में है। ऐसे में अब ये जंगली जानवर अपने लिए भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आने को मजबूर है । पैंथर के मूवमेंट को लेकर स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को सावचेत रहने और पशुओं को सुरक्षित जगहों पर बांधने व वन क्षेत्र से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की है। वन विभाग की टीम पैंथर की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है ।