• Mon. Jul 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गांव की पहाड़ी पर दिखे एक साथ दो पैंथर, राजस्थान के इस जिले में ग्रामीणों के बीच हुई दहशत – sawai madhopur two panthers terrorize thadauli village villagers in panic

Byadmin

Jul 13, 2025


Rajasthan News: सवाई माधोपुर के बौंली क्षेत्र के थडौली गांव में आबादी के पास पहाड़ पर पैंथर दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। पिछले एक सप्ताह से बौंली क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है, जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और पशुओं को सुरक्षित रखने की सलाह दी है।

sawai madhopur

सवाई माधोपुर : जिले के बौंली क्षेत्र के थडौली गांव के आबादी क्षेत्र के नजदीक पहाड़ पर पैथर का मूवमेंट नजर आने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण डर के साये में है । उपखंड बौंली के ग्रामीण इलाकों से सटे वन क्षेत्र एवं रिहायशी इलाको में लगातार पैंथर के मूवमेंट से स्थानीय लोग घरों में रहने को मजबूर है। बौंली क्षेत्र में पिछले करीब एक सप्ताह से क्षेत्र के अलग-अलग इलाको में पैंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है । इसी कड़ी में आज अल सुबह क्षेत्र के थड़ोली गांव में आबादी क्षेत्र से सटे पहाड पर एक साथ दो पैंथर घूमते हुए दिखाई दिये। दोनों पैंथर करीब 20-25 मिनट तक चहलकदमी करते नजर आये । गांव के लोगों और राहगीरों ने पैंथर के वीडियो फोटो भी बनाये जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ।

रिहायशी इलाकों में भी आ जाते हैं पैंथर

पैंथर के मूवमेंट को लेकर स्थानीय प्रशासक प्रतिनिधि धरतीराज गुर्जर बताया कि गांव के नजदीक पहाड़ पर कुछ समय से दो-तीन पैंथर लगातार देखे जा रहे हैं। कई मर्तबा ये पैंथर रिहायशी इलाकों में भी आ जाते हैं। जब से गांव वालों को यह पैंथर दिखाई दे रहे हैं तब से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुवा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इलाके में घूम रहे पैंथर को रेस्क्यू करने की मांग की है। गौरतलब है कि बौंली उपखंड क्षेत्र के वन क्षेत्र में लगातार पैंथर की आबादी बढ़ रही है ,जिसके कारण वन क्षेत्र के सटे गांवों के नजदीक कई बार पैंथर का मूवमेंट देखा गया है ।

वन विभाग के अधिकारियों ने किया सावधान

वहीं वन क्षेत्र में मानवीय दखल और लगातार शहरीकरण बढ़ने से वन क्षेत्रों का आकार सिमट रहा है , ऐसे में जंगली जानवरों का अस्तित्व भी संकट में है। ऐसे में अब ये जंगली जानवर अपने लिए भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आने को मजबूर है । पैंथर के मूवमेंट को लेकर स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को सावचेत रहने और पशुओं को सुरक्षित जगहों पर बांधने व वन क्षेत्र से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की है। वन विभाग की टीम पैंथर की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है ।

खुशेंद्र तिवारी

लेखक के बारे मेंखुशेंद्र तिवारीनवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।और पढ़ें