Ghaziabad Traffic Police started WhatsApp channel: गाजियाबाद के लोगों को अब ट्रैफिक पुलिस की ओर से जाम, रूट डायवर्जन आदि से संबंधिज जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। गाजियाबाद कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने इस चैनल पर लोगों से जुड़ने की अपील की है।

ट्रैफिक पुलिस गाजियाबाद कमिश्नरेट के नाम से वॉट्सऐप चैनल की शुरुआत की गई है। इस संबंध में कमिश्नरेट की ओर से कहा गया कि यह विशेष रूप से जनता और ट्रैफिक पुलिस के बीच बेहतर संवाद और त्वरित सूचना के आदान-प्रदान के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इससे नागरिकों को समय रहते ट्रैफिक संबंधित अपडेट मिल सकेगा। वे यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का चयन कर समय और परेशानी दोनों से बच सकेंगे।
लोगों से जुड़ने की अपील
ट्रैफिक पुलिस गाजियाबाद कमिश्नरेट ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस वॉट्सऐप चैनल पर अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें। इससे उन्हें आवश्यक सूचनाएं समय पर प्राप्त हो सकेगी। साथ ही, इसके जरिए शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की योजना है। गाजियाबाद कमिश्नरेट को उम्मीद है कि वॉट्सऐप चैनल के जरिए तेजी से लोगों तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी।
गाजियाबाद कमिश्नरेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस संबंध में जानकारी साझा की है। साथ ही, वॉट्सऐप चैनल का लिंक भी शेयर किया गया है। गाजियाबाद पुलिस की इस पहल को लोगों की सुविधा में इजाफा के तौर पर देखा जा रहा है। लोगों को समय पर ट्रैफिक जाम जैसी सूचना मिलेगी तो वे उस तरफ न जाकर पुलिस का सहयोग कर सकेंगे।