• Thu. Jul 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया वॉट्सऐप चैनल, मिलेगी जाम-डायवर्जन से जुड़ी जानकारी, डिटेल जानिए – ghaziabad traffic police started whatsapp channel will get information related to jam diversion know details

Byadmin

Jul 23, 2025


Ghaziabad Traffic Police started WhatsApp channel: गाजियाबाद के लोगों को अब ट्रैफिक पुलिस की ओर से जाम, रूट डायवर्जन आदि से संबंधिज जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। गाजियाबाद कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने इस चैनल पर लोगों से जुड़ने की अपील की है।

Ghaziabad Traffic Police Whatsapp Channel News
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद ट्रैफिक विभाग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गया है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने के लिए एक नया वॉट्सऐप चैनल शुरू किया है। इस चैनल के माध्यम से आम नागरिकों को ट्रैफिक से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे जाम की स्थिति, मार्ग परिवर्तन, वैकल्पिक मार्ग और अन्य आवश्यक सूचनाएं समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे घर से निकलते समय लोग अपने रूट की स्थिति के बारे में आसानी से जान सकेंगे। उनकी यात्रा सुखद हो सकेगी।

ट्रैफिक पुलिस गाजियाबाद कमिश्नरेट के नाम से वॉट्सऐप चैनल की शुरुआत की गई है। इस संबंध में कमिश्नरेट की ओर से कहा गया कि यह विशेष रूप से जनता और ट्रैफिक पुलिस के बीच बेहतर संवाद और त्वरित सूचना के आदान-प्रदान के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इससे नागरिकों को समय रहते ट्रैफिक संबंधित अपडेट मिल सकेगा। वे यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का चयन कर समय और परेशानी दोनों से बच सकेंगे।

लोगों से जुड़ने की अपील

ट्रैफिक पुलिस गाजियाबाद कमिश्नरेट ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस वॉट्सऐप चैनल पर अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें। इससे उन्हें आवश्यक सूचनाएं समय पर प्राप्त हो सकेगी। साथ ही, इसके जरिए शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की योजना है। गाजियाबाद कमिश्नरेट को उम्मीद है कि वॉट्सऐप चैनल के जरिए तेजी से लोगों तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

गाजियाबाद कमिश्नरेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस संबंध में जानकारी साझा की है। साथ ही, वॉट्सऐप चैनल का लिंक भी शेयर किया गया है। गाजियाबाद पुलिस की इस पहल को लोगों की सुविधा में इजाफा के तौर पर देखा जा रहा है। लोगों को समय पर ट्रैफिक जाम जैसी सूचना मिलेगी तो वे उस तरफ न जाकर पुलिस का सहयोग कर सकेंगे।

राहुल पराशर

लेखक के बारे मेंराहुल पराशरनवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर। पत्रकारिता में प्रभात खबर से शुरुआत। राष्ट्रीय सहारा, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। नित नए प्रयोग करने का प्रयास। मुजफ्फरपुर से निकलकर रांची, पटना, जमशेदपुर होते हुए लखनऊ तक का सफर।और पढ़ें