नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई की सराहना की है। यह गिरोह एन्क्रिप्टेड डिजिटल मंच और क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करता था। एनसीबी ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और कई खेपें जब्त की हैं। यह गिरोह चार महाद्वीपों में फैला हुआ था।

NCB और दूसरी एजेंसियों को अमित शाह ने दी बधाई
अमित शाह ने NCB और दूसरी एजेंसियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस जांच में कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया। इसके चलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और पांच खेप जब्त की गईं। यह गिरोह चार महाद्वीपों और 10 से ज्यादा देशों में फैला हुआ था। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
क्रिप्टो पेमेंट का इस्तेमाल करता ड्रग्स गिरोह
शाह ने कहा कि एजेंसियां इन गिरोहों पर लगातार नजर रख रही हैं। ये गिरोह क्रिप्टो पेमेंट और गुमनाम ‘ड्रॉप शिपर्स’ जैसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। ‘ड्रॉप शिपर’ एक ऐसा दुकानदार होता है, जिसके पास सामान नहीं होता। जब ग्राहक ऑर्डर करता है, तो वह ऑर्डर को किसी और सप्लायर को भेज देता है। फिर वह सप्लायर सीधे ग्राहक को सामान भेज देता है।
अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हर मादक पदार्थ गिरोह, चाहे वह कहीं से भी चल रहा हो, को खत्म करने और देश के युवाओं की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।’
चार महाद्वीपों में फैला था नेटवर्क
यह कार्रवाई नई दिल्ली में शुरू हुई। पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। तभी उन्हें एक बड़े आपराधिक नेटवर्क के बारे में पता चला। यह नेटवर्क भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में फैला हुआ था।