• Sat. Jul 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गुरु दत्त की फ़िल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज़ 55’ क्या स्त्री विरोधी है?

Byadmin

Jul 11, 2025


गुरु दत्त और मधुबाला फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ 55' के एक सीन में

इमेज स्रोत, SIMON & SCHUSTER PUBLISHER

इमेज कैप्शन, गुरु दत्त और मधुबाला फ़िल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज़ 55’ के एक सीन में

गुरु दत्त की 100वीं सालगिरह के मौक़े पर उनकी एक बहुत पसंद की गई और कमाई के मामले में बेहद सफल रही फ़िल्म पर फिर से नज़र डालना काफ़ी विरोधाभासी और परेशान करने वाला तजुर्बा हो सकता है.

इस साल फ़रवरी में ‘मिस्टर एंड मिसेज़ 55’ को रिलीज़ हुए 70 साल पूरे हो गए.

यह शायद गुरु दत्त की सबसे विरोधाभासी फ़िल्म थी. समाज के तमाम वर्गों के बीच की खाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दे उठाने के लिए ये फ़िल्म तारीफ़ के क़ाबिल है.

लेकिन, जेंडर लेंस से देखें तो स्त्री-पुरुष संबंधों को लेकर ये फ़िल्म कठघरे में खड़ी की जा सकती है. हो सकता है कि यह फ़िल्म अपने दौर की चिंताओं की उपज हो. जैसे कि शादी और परिवार जैसी सामाजिक संस्थाओं की पवित्रता और स्थिरता पर तलाक़ का मंडराता ख़तरा.

By admin