• Sat. Jul 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गुलशन कुमार ने जो किया वो कोई नहीं कर पाया: अनुराधा पौडवाल

Byadmin

Jul 18, 2025


अनुराधा पौडवाल

इमेज स्रोत, kirti Rawat

इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी की ख़ास पेशकश ‘कहानी ज़िंदगी की’ में गायिका अनुराधा पौडवाल ने साझा किए अपनी ज़िंदगी के अनुभव.

“मेरा फिल्म इंडस्ट्री में गाने का ख़्वाब ही नहीं था. आज भी मेरा ये ख़्वाब नहीं है.”

ये शब्द हैं बॉलीवुड फ़िल्मों की जानी मानी गायिका अनुराधा पौडवाल के.

अनुराधा पौडवाल ने बॉलीवुड फ़िल्मों में ‘नज़र के सामने’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘कह दो कि तुम’ और ‘बहुत प्यार करते हैं’ जैसे मशहूर गाने गाए.

तीन दशक से ज़्यादा गुजर जाने के बाद आज भी ये गाने लोगों की ज़ुबां पर हैं.

By admin