इमेज कैप्शन, गेम का विरोध होने पर इसका नाम बदल दिया गया है
“वो कुत्ते से ज़्यादा आज्ञाकारी है… काश ऐसे और बेवकूफ़ मिलें,” यह बात एक महिला वीडियो गेम में कहते हुए सुनाई देती है. इस वीडियो गेम ने चीन में लैंगिक भेदभाव (सेक्सिज़्म) पर बहस छेड़ दी है.
लाइव-एक्शन गेम ‘रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स’ में खिलाड़ी पुरुष होते हैं, जिन्हें लालची और चालाक महिलाएं पैसों के लिए प्यार में फंसाती हैं. पुरुष का जवाब ही आगे की कहानी तय करता है.
यह वीडियो गेम जून में रिलीज़ हुआ था और कुछ घंटों के अंदर ही गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘स्टीम’ की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया. लेकिन जल्द ही इस पर विवाद शुरू हो गया.
कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यह गेम महिलाओं को लेकर अपमानजनक सोच को बढ़ावा देता है, जबकि इसके समर्थकों का कहना है कि यह प्यार में धोखा देने वाले लोगों से सावधान करता है.
आलोचना इतने बड़े पैमाने पर हुई कि अगले ही दिन गेम के निर्माताओं ने इसका नाम चुपचाप बदलकर ‘इमोशनल एंटी-फ्रॉड सिम्युलेटर’ रख दिया.
लेकिन इस क़दम से नुकसान की भरपाई नहीं हो सकी. गेम के मुख्य निर्देशक, हांगकांग के फ़िल्ममेकर मार्क हू को अब चीन के कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर बैन कर दिया गया है.
गेम को बनाने वालों का कहना है कि ‘उनका इरादा कभी महिलाओं को निशाना बनाने का नहीं था. वो बस नए दौर के रिश्तों में भावनात्मक सीमाओं और भ्रम की स्थिति पर खुली बातचीत शुरू करना चाहते थे.’
(बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
आर्टिस्ट शू यीकुन ने इस गेम को बेहद आपत्तिजनक बताया है. उनका आरोप है कि ‘यह एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जो जानबूझकर विवाद और बहस पैदा करने वाले कंटेंट पर टिका है.’
शू जैसे आलोचकों का कहना है कि ‘गोल्ड डिगर’ जैसे शब्दों में ही औरतों के प्रति नफ़रत झलकती है.
शू कहती हैं, “यह एक ऐसा लेबल है जो अक़्सर महिलाओं पर लगाया जाता है. सेक्सिस्ट जोक और ऐसे अपमानजनक शब्द हमारी रोज़मर्रा की भाषा में शामिल हो गए हैं.”
उनका कहना है, “अगर आपका बॉयफ्रे़ंड अमीर है तो आपको गोल्ड डिगर कहा जाता है. अगर आप ख़ुद को सुंदर बनाने की कोशिश करती हैं तो आपको गोल्ड डिगर कहा जाता है. कभी-कभी तो सिर्फ किसी से ड्रिंक लेने पर ही आपको ये नाम दे दिया जाता है.”
चीनी मीडिया और युवाओं में कैसी चर्चा?
इमेज स्रोत, Qianfang Studio
इमेज कैप्शन, आलोचकों का कहना है कि ‘गोल्ड डिगर’ जैसे शब्दों में ही औरतों के प्रति नफ़रत झलकती है
हालांकि कुछ खिलाड़ियों को यह आलोचना ज़रूरत से ज़्यादा लगती है.
नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर 31 साल के झुआंग मेंगशेंग (बदला हुआ नाम) कहते हैं, “गेम यह नहीं कहता कि सभी महिलाएं गोल्ड डिगर हैं. मुझे नहीं लगता कि यह किसी एक जेंडर को टारगेट करता है. महिलाएं और पुरुष, दोनों ही गोल्ड डिगर हो सकते हैं.”
लेकिन फिर भी, गेम में सभी ‘गोल्ड डिगर’ महिलाएं ही हैं. एक नई ऑनलाइन इन्फ़्लुएंसर से लेकर एक महत्वाकांक्षी बिज़नेसवुमन तक, सभी को इस तरह दिखाया गया है कि वे पुरुषों से पैसा और महंगे गिफ़्ट लेने के लिए चालें चल रही हैं.
इन महिला किरदारों में से एक महिला कहती है, “पता करना है कि कोई पुरुष आपसे प्यार करता है या नहीं? तो यह देखो वो आप पर कितना ख़र्च करता है.”
गेम को लेकर स्थानीय मीडिया में भी मतभेद हैं. चीन के हुबेई प्रांत के एक अख़बार ने कहा कि यह गेम “पूरे जेंडर को ठग बता रहा है.”
लेकिन बीजिंग यूथ डेली ने इसकी ‘क्रिएटिविटी’ की तारीफ़ की और प्यार में होने वाले ठगी के आर्थिक असर का हवाला दिया. नेशनल एंटी फ़्रॉड सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक़, 2023 में ऐसे मामलों में करीब 2 अरब युआन (279 मिलियन डॉलर) का नुक़सान हुआ.
अख़बार ने अपने संपादकीय में लिखा, “हमें भावनात्मक ठगी को तुरंत रोकने की ज़रूरत है.”
विवाद के बावजूद, इस गेम की बिक्री तेज़ी से बढ़ रही है. यह अब चीन के टॉप टेन पीसी गेम्स में शामिल हो गया है. यहां तक कि इसने ‘ब्लैक मिथ: वुकोंग’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसे अब तक का सबसे सफ़ल चीनी गेम माना जाता है.
28 साल के एक युवक का कहना है, “मुझे समझ नहीं आता कि लोग इससे इतना नाराज़ क्यों हैं. अगर आप ख़ुद गोल्ड डिगर नहीं हैं तो फिर आपको इस गेम से क्या दिक़्क़त? मुझे तो लगा कि गेम के निर्माता बहुत साहसी हैं. चीन में ऐसे मुद्दों (जैसे भावनात्मक ठगी) पर ज़्यादा चर्चा नहीं होती.”
महिलाओं का डर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आलोचकों का कहना है कि गेम की बुनियाद ही सेक्सिस्ट है, क्योंकि इसमें सभी ‘गोल्ड डिगर’ महिलाएं ही हैं (सांकेतिक तस्वीर)
कुछ लोगों ने ऑनलाइन सुझाव दिया है कि यह गेम एक चीनी आदमी की सच्ची घटना से प्रेरित हो सकता है. इस घटना को इंटरनेट पर ‘फ़ैट कैट’ के नाम से जाना जाता है और इसमें एक व्यक्ति ने पिछले साल ब्रेकअप के बाद जान दे दी थी.
उसकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर ज़बरदस्त बहस शुरू हो गई, जिसमें ‘गोल्ड डिगर’ शब्द का बार-बार इस्तेमाल हुआ.
कुछ लोगों ने उसकी पूर्व प्रेमिका पर उसे इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसकी वजह से उसने कथित तौर पर आत्महत्या की. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है.
बीबीसी से बात करने वाली महिलाएं इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यह वीडियो गेम चीन में पहले से मौजूद उस लैंगिक सोच को और मज़बूत करता है, जहां समाज मानता है कि महिलाओं की जगह घर में है और पुरुषों को ही कमाने वाला होना चाहिए. इस सोच के कारण महिलाओं के लिए अच्छी शादी को अक्सर करियर से ज़्यादा अहम माना गया है.
पुरुष-प्रधान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की आधिकारिक सोच भी इसी को बढ़ावा देती है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कई बार महिलाओं से ‘अच्छी पत्नियां और मां’ बनने की अपील की है.
सरकार उन एक्टिविस्टों पर भी सख़्ती कर रही है जो लैंगिक समानता की मांग कर रहे हैं.
एक महिला जिन्हें ऑनलाइन नफ़रत का शिकार होने का डर है, पहचान ज़ाहिर न करते हुए कहती हैं, “मुझे लगता है कि यह गेम सिर्फ़ पुरुषों और महिलाओं के बीच दुश्मनी बढ़ाता है.”
“इसमें एक बार फिर महिलाओं को ऐसा दिखाया गया है जैसे वे पुरुषों को ख़ुश करके ही अपना गुज़ारा कर सकती हैं और समाज में पुरुषों से नीचे हैं.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित