• Wed. Jul 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘गोल्ड डिगर्स’ पर लोकप्रिय हो रहा वीडियो गेम चीन में बना बहस का मुद्दा

Byadmin

Jul 8, 2025


वीडियो गेम 'इमोशनल एंटी-फ्रॉड सिम्युलेटर' की एक तस्वीर में छह महिलाएं काले कपड़ों में एक आदमी को घेरकर खड़ी हैं

इमेज स्रोत, Qianfang Studio

इमेज कैप्शन, गेम का विरोध होने पर इसका नाम बदल दिया गया है

“वो कुत्ते से ज़्यादा आज्ञाकारी है… काश ऐसे और बेवकूफ़ मिलें,” यह बात एक महिला वीडियो गेम में कहते हुए सुनाई देती है. इस वीडियो गेम ने चीन में लैंगिक भेदभाव (सेक्सिज़्म) पर बहस छेड़ दी है.

लाइव-एक्शन गेम ‘रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स’ में खिलाड़ी पुरुष होते हैं, जिन्हें लालची और चालाक महिलाएं पैसों के लिए प्यार में फंसाती हैं. पुरुष का जवाब ही आगे की कहानी तय करता है.

यह वीडियो गेम जून में रिलीज़ हुआ था और कुछ घंटों के अंदर ही गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘स्टीम’ की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया. लेकिन जल्द ही इस पर विवाद शुरू हो गया.

कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यह गेम महिलाओं को लेकर अपमानजनक सोच को बढ़ावा देता है, जबकि इसके समर्थकों का कहना है कि यह प्यार में धोखा देने वाले लोगों से सावधान करता है.

By admin