• Wed. Jul 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन की आबादी घटने से रोकने के लिए नई स्कीम, दे रहा 1500 डॉलर

Byadmin

Jul 30, 2025


चीन जन्मदर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीन में जन्मदर बढ़ाने के प्रयासों के तहत सरकार ने नए क़दम की घोषणा की.

चीन की सरकार आबादी घटने से रोकने के लिए नई स्कीम लेकर आई है. इस योजना के तहत तीन साल से कम उम्र के हर बच्चे के लिए प्रति वर्ष 3,600 युआन यानी लगभग 1500 डॉलर की पेशकश की जा रही है.

चीन की जन्म दर में गिरावट आ रही है, हालाँकि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने लगभग एक दशक पहले ही अपनी विवादास्पद एक-बच्चा नीति को समाप्त कर दिया था.

सरकारी मीडिया के अनुसार, यह नकद सहायता लगभग दो करोड़ परिवारों को बच्चों की परवरिश में मदद करेगी.

चीन के कई प्रांतों ने लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए नकद प्रोत्साहन राशि की पायलट योजनाएँ पहले ही शुरू कर दी थीं, क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था एक संभावित जनसांख्यिकीय संकट का सामना कर रही है.

By admin