• Tue. Jul 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन ने बढ़ाई भारत की चिंता, बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा बांध, पांच अहम बातें

Byadmin

Jul 21, 2025


भारत-चीन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ये बांध यारलुंग सांगपो घाटी में बनाया जा रहा है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे गहरी घाटी माना जाता है

चीन ने एक ऐसे बांध के निर्माण की शुरुआत कर दी है, जिसे लेकर भारत और बांग्लादेश में चिंता जताई जा रही है.

चीनी अधिकारियों ने तिब्बती क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े हाइड्रोपावर बांध के निर्माण की आधारशिला रखी है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शनिवार को चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने यारलुंग सांगपो नदी पर इस परियोजना की शुरुआत के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता की.

यह नदी तिब्बती पठार से निकलकर भारत और बांग्लादेश तक बहती है. इस परियोजना की आलोचना इसलिए हो रही है क्योंकि इसकी वजह से नीचे की ओर बहाव वाले इलाक़े (डाउनस्ट्रीम) में भारत और बांग्लादेश के करोड़ों लोगों, स्थानीय तिब्बती आबादी और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ सकता है.

By admin