• Wed. Jul 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का गठजोड़ भारत के लिए ख़तरा: जनरल अनिल चौहान

Byadmin

Jul 9, 2025


जनरल अनिल चौहान

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को कहा कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का गठजोड़ भारत की स्थिरता और सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा है.

जनरल चौहान ने भारत और पाकिस्तान के बीच 7-10 मई के सैन्य संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहला उदाहरण था जब दो परमाणु हथियार संपन्न देश सीधे तौर सैन्य संघर्ष में शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी प्रकार के परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेगा.

सीडीएस ने चीन-पाकिस्तान गठजोड़ का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने पिछले पांच सालों में अपने 70 से 80 फ़ीसदी हथियार और उपकरण चीन से खरीदे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि चीनी सैन्य कंपनियों की पाकिस्तान में हित हैं.

By admin