इमेज स्रोत, CBS News New York
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई गोलीबारी की घटना पर न्यूयॉर्क के मेयर ने बताया है कि घटना में पांच लोगों को गोली लगी है. इनमें से चार की मौत हो गई है.
मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि मरने वालों में न्यूयॉर्क पुलिस के एक अधिकारी भी शामिल हैं.
इससे पहले एडम्स ने एक वीडियो पोस्ट में बताया था कि इस घटना में ‘कई लोग’ घायल हुए हैं. उन्होंने कहा था, “जो लोग इमारत के अंदर हैं, वे अंदर ही रहें. पुलिस इमारत के हर फ़्लोर पर सर्चिंग कर रही है.”
वहीं, अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ ने लॉ इनफ़ोर्समेंट के दो सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस घटना में एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हुई है.
सीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक़, न्यूयॉर्क पुलिस के दो अधिकारी जो ड्यूटी पर नहीं थे, लेकिन इमारत में सिक्योरिटी के तौर पर काम कर रहे थे, उन्हें गोली लगी है.
इसके अलावा दो नागरिकों को भी गोली लगी है.
इनमें से एक अधिकारी की मौत हो गई है और घायल लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
न्यूयॉर्क पुलिस के सूत्रों ने अमेरिकी मीडिया को बताया है कि हमला करने वाले शख़्स की पहचान शेन डी टमुरा के तौर पर हुई है. पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
लेकिन, सीबीएस न्यूज़ और कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी हमला करने वाले की पहचान इसी नाम से की है.
सीबीएस न्यूज़ ने बताया है कि सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध बंदूक़धारी शख़्स की तस्वीर कै़द हो गई है.