• Thu. Jul 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ़्तारी और धर्मांतरण का तूल पकड़ता मुद्दा, अब तक क्या क्या पता है

Byadmin

Jul 30, 2025


 छत्तीसगढ़ नन

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL/BBC

इमेज कैप्शन, धर्मांतरण के आरोप में केरल की इन दो ननों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में केरल की रहने वाली दो ननों की गिरफ़्तारी का मुद्दा गरमाता जा रहा है. रायपुर से लेकर दिल्ली और केरल तक, इस मुद्दे पर गहमागहमी बनी हुई है.

एक तरफ़ जहां छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले में दावा किया है कि पुलिस अपना काम कर रही है, वहीं केरल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ननों की गिरफ़्तारी को ‘भूल’ बताते हुए सफ़ाई दी कि दोनों ननों का ‘मानव तस्करी’ या ‘धर्मांतरण’ से कोई रिश्ता नहीं है.

इससे पहले सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी, वहीं दिल्ली में संसद के बाहर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया. लोकसभा में भी कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर इस मामले पर चर्चा की मांग की.

इधर, मंगलवार को एक तरफ़ जहां केरल में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अनूप एंटनी जोसेफ रायपुर पहुंचे, वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के सांसदों का एक दल ‘फैक्ट फाइंडिंग’ के लिए दुर्ग पहुंचा.

By admin