• Fri. Jul 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जम्मू-कश्मीर का क़ब्रिस्तान ‘मज़ार-ए-शुहदा’ क्यों पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में है?

Byadmin

Jul 18, 2025


उमर अब्दुल्लाह

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur

इमेज कैप्शन, 14 जुलाई को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह सिक्योरिटी घेरा तोड़कर क़ब्रिस्तान तक पहुंच गए

कश्मीर का एक क़ब्रिस्तान बीते कई दिनों से सुर्खियों और विवाद में है.

श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में नक्शबंद साहब क़ब्रिस्तान स्थित है. इस क़ब्रिस्तान को “मज़ार-ए-शुहदा”, यानी ‘शहीदों का क़ब्रिस्तान’ कहा जाता है.

यहां 22 कश्मीरी लोग दफ़न हैं, जिन्हें 13 जुलाई 1931 को डोगरा शासनकाल में मारा गया था.

दरअसल, पिछले हफ़्ते सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 13 जुलाई को प्रशासन से इस क़ब्रिस्तान पर जाकर फ़ातिहा (कब्र पर दुआ पढ़ना) पढ़ने की इजाज़त मांगी थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उपराज्यपाल के दफ़्तर में इस बारे में एक प्रस्ताव भी भेजा था.

By admin