• Wed. Sep 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में वोटिंग शुरू, उमर अब्दुल्लाह, कारा और रैना मैदान में

Byadmin

Sep 25, 2024


जम्मू की रियासी सीट  के एक मतदान केंद्र में वोटरों की लाइन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जम्मू की रियासी सीट के एक मतदान केंद्र में वोटरों की लाइन

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 26 सीटों पर मतदान हो रहा है.

चुनाव आयोग ने इन 26 सीटों पर वोटिंग के लिए 3500 मतदान केंद्र बनाए हैं.

इस चरण में राजौरी, पुंछ, रियासी, गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम ज़िलों के विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इन सीटों पर 25.78 लाख वोटर हैं. इनमें 13.12 लाख पुरुष और12.65 लाख महिला वोटर हैं. थर्ड जेंडर के 53 वोटर हैं.

वोटिंग को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर और पीर पंजाल घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

सोमवार को प्रचार ख़त्म होने से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक पार्टी और अवामी इत्तेहाद पार्टी ने रैलियां कीं.

उमर अब्दुल्ला और बीजेपी प्रमुख रैना की सीटों पर वोटिंग

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख तारिक हमीद और कारा और बीजेपी के जम्मू-कश्मीर प्रमुख रवींद्र रैना की सीटों पर वोटिंग होगी.

उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं कारा मध्य शालतेंग से मैदान में हैं. रैना रजौरी की नौशेरा सीट से लड़ रहे हैं.

By admin