अवैध धर्मांतरण गैंग चलाने के आरोपी छांगुर बाबा से बलरामपुर जिला प्रशासन आठ लाख 55 हजार रुपये से ज्यादा का पैसा वसूलेगा। ये रकम कोठी ढहाने पर खर्च हुई है।

ध्वस्तीकरण में जेसीबी का खर्च, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के तीन दिन का वेतन समेत अन्य खर्च शामिल है। गौरतलब है कि छांगुर बाबा ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर भव्य भवन बनवाया था। इसमें 15 किलोवॉट का सोलर पैनल लगा था। इसके अलावा बाउंड्री पर कटीले तार बिछे थे। बताया जा रहा है कि इनमें करंट भी दौड़ता था। पूरे घर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाती थी और ये कंट्रोल रूम बाबा के बेडरूम में था।
Chhangur Baba News: लड़कियों के लिए ऐसे ‘कोडवर्ड’, छांगुर बाबा की अय्याशी डिकोड !
बैंक खातों से 100 करोड़ की लेन-देन का पता लगा
इस मामले में यूपी एटीएस छांगुर बाबा, उसकी करीबी सहयोगी नीतू और बाबा के बेटे को अरेस्ट कर चुकी है। सबसे पूछताछ की जा रही है। छांगुर बाबा और नीतू के बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता लगा है। छांगुर बाबा की कोठी गिराने में प्रशासन को तीन दिन का समय लगा। दो दिन पहले पूछताछ के क्रम में छांगुर बाबा और नीतू को जब यहां ले आया गया तो कोठी की हालत देखकर उनके आंसू निकल गए।