• Mon. Jul 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी ढहाने का खर्च वसूलेगा प्रशासन, 8 लाख से ज्‍यादा है रकम – balrampur administration will recover the cost of demolishing jalaluddin alias changur baba

Byadmin

Jul 14, 2025


अवैध धर्मांतरण गैंग चलाने के आरोपी छांगुर बाबा से बलरामपुर जिला प्रशासन आठ लाख 55 हजार रुपये से ज्‍यादा का पैसा वसूलेगा। ये रकम कोठी ढहाने पर खर्च हुई है।

changur-12
छांगुर बाबा की कोठी ध्‍वस्‍त

बलरामपुर: अवैध धर्मांतरण गैंग चलाने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी को प्रशासन ने आठ बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया। तीन करोड़ की इस कोठी को गिराने में जितना खर्च आया है, प्रशासन उसे भी छांगुर बाबा से वसूलेगी। इस ध्‍वस्‍तीकरण अभियान में 8 लाख 55 हजार रुपये से अधिक का खर्च आया है। इसे वसूलने के जल्‍द ही छांगुर बाबा की कोठी पर नोटिस चिपकाया जाएगा।

ध्वस्तीकरण में जेसीबी का खर्च, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के तीन दिन का वेतन समेत अन्य खर्च शामिल है। गौरतलब है कि छांगुर बाबा ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर भव्‍य भवन बनवाया था। इसमें 15 किलोवॉट का सोलर पैनल लगा था। इसके अलावा बाउंड्री पर कटीले तार बिछे थे। बताया जा रहा है कि इनमें करंट भी दौड़ता था। पूरे घर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाती थी और ये कंट्रोल रूम बाबा के बेडरूम में था।

Chhangur Baba News: लड़कियों के लिए ऐसे ‘कोडवर्ड’, छांगुर बाबा की अय्याशी डिकोड !

बैंक खातों से 100 करोड़ की लेन-देन का पता लगा

इस मामले में यूपी एटीएस छांगुर बाबा, उसकी करीबी सहयोगी नीतू और बाबा के बेटे को अरेस्‍ट कर चुकी है। सबसे पूछताछ की जा रही है। छांगुर बाबा और नीतू के बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता लगा है। छांगुर बाबा की कोठी गिराने में प्रशासन को तीन दिन का समय लगा। दो दिन पहले पूछताछ के क्रम में छांगुर बाबा और नीतू को जब यहां ले आया गया तो कोठी की हालत देखकर उनके आंसू निकल गए।

वैभव पांडे

लेखक के बारे मेंवैभव पांडेनवभारत टाइम्‍स डिजिटल में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर। ग्रेजुएशन तक साइंस स्‍टूडेंट। इसके बाद मीडिया में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई। लखनऊ से पत्रकारिता का सफर शुरू हुआ जो वाया आगरा, दिल्‍ली-NCR फिर नवाबों के शहर आ पहुंचा है। लंबे समय तक दैनिक जागरण प्रिंट में काम किया। अब ‘न्‍यू मीडिया’ की बारीकियों को समझने का सिलसिला जारी है।और पढ़ें