मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की मजबूत स्थिति के बीच, तीसरे दिन एक अनोखी घटना घटी जब जो रूट का बल्ला मोहम्मद सिराज के हाथ पर लगा। दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन केएल राहुल और शुभमन गिल की शानदार साझेदारी ने टीम को संभाला।

कैसे जो रूट के बल्ले टकराया मोहम्मद सिराज का फिटनेस बैंड?
दरअसल, इंग्लैंड की पारी का 52वां ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर जो रूट स्ट्राइक पर थे। रूट फ्लिक करना चाहते थे। लेकिन, वह मिस कर गए। गेंद उनके पैड्स पर लगी। इसके बाद सिराज ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। जब सिराज अपील कर रहे थे तो जो रूट सिंगल के लिए दौड़ रहे थे। ऐसे में दोनों आपस में बीच पिच पर टकराए।
जो रूट का बल्ला सिराज की कलाई पर बंधे फिटनेस बैंड पर लगा, जिससे उनका फिटनेस बैंड उनकी कलाई से गिर गया। अपील करने के बाद सिराज ने जाकर अपना फिटनेस बैंड चेक किया। हालांकि, अब वो टूटा या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है।
केएल राहुल और शुभमन गिल की गजब साझेदारी
दूसरी पारी में भारत के 2 विकेट यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में शून्य पर ही गिर गए थे। लेकिन, इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग की। दोनों के बीच 174 रन की पार्टनरशिप हो गई है। केएल राहुल 87 तो शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं।