• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

झारखंड सिपाही भर्ती परीक्षा : नौकरी की आस में जान गंवाने वाले दो परिवारों का दर्द

Byadmin

Sep 20, 2024


दीपक कुमार पासवान

इमेज स्रोत, MD SARTAJ ALAM

इमेज कैप्शन, दीपक कुमार पासवान, जिनकी झारखंड पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान मौत हो गई

झारखंड के पलामू ज़िले के मेदनीनगर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर बृद्धखैरा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय दीपक कुमार पासवान तीन भाइयों में सबसे छोटे थे.

सपना था किसी तरह झारखंड में पुलिस की नौकरी हासिल करना. इसलिए झारखंड आबकारी विभाग में सिपाही की भर्ती की परीक्षा निकली तो उसमें अपनी किस्मत आजमाने के लिए पहुंचे.

पलामू के चियांकी हवाई अड्डे केंद्र पर 28 अगस्त को हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के दौरान तबीयत ख़राब होने के बाद दीपक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उनकी मौत हो गई. हालांकि, उनकी मौत की स्पष्ट वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी भर्ती की इस सारी प्रक्रिया को रिव्यू करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, “इक्साइज़ कांस्टेबल की भर्ती के दौरान हुई मौतें दुखद और ह्रदय विदारक हैं. ऐसी परिक्षाओं के लिए पिछली सरकार ने जो नियम बनाए थे हम तुरंत उनके रिव्यू का निर्देश दे रहे हैं.”

By admin