इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौ जुलाई से लागू होने वाले टैरिफ़ को अब एक अगस्त से लागू करने की घोषणा की है.
इसके अलावा ट्रंप बांग्लादेश समेत 14 देशों पर टैरिफ़ की नई दरें लगाने का निर्णय लिया है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इन देशों के नेताओं को भेजे गए पत्र को साझा करते हुए टैरिफ़ के नए दर की जानकारी दी है.
इसके साथ ही ट्रंप ने लिखा, “आपके के साथ हमारे संबंधों के आधार पर इसे संशोधित किया जा सकता है”.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने म्यांमार पर 40 फ़ीसदी, थाईलैंड पर 36 फ़ीसदी, बांग्लादेश पर 35 फ़ीसदी, इंडोनेशिया पर 32 फ़ीसदी और दक्षिण अफ्रीका पर 30 फ़ीसदी सहित 14 देशों पर टैरिफ़ लगाने की बात दोहराई है.
इससे पहले ट्रंप ने 9 जुलाई से टैरिफ़ लागू करने की घोषणा की थी.
किन देशों पर कितना टैरिफ?
म्यांमार और लाओस: 40 फ़ीसदी
थाईलैंड: 36 फ़ीसदी
बांग्लादेश और सर्बिया: 35 फ़ीसदी
इंडोनेशिया: 32 फ़ीसदी
बोस्निया-हर्जेगोविना, दक्षिण अफ्रीका: 30 फ़ीसदी
ट्यूनीशिया, मलेशिया, कज़ाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जापान: 25 फ़ीसदी