• Sun. Jul 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

टेन‍िस खि‍लाड़ी राध‍िका यादव की हत्‍या आख़‍िर क्‍यों की गई, अब तक क्‍या-क्‍या पता है

Byadmin

Jul 12, 2025


राधिका यादव

इमेज स्रोत, Kamesh Srinivasan

इमेज कैप्शन, कंधे में चोट लगने के बाद राधिका ने खेल छोड़ दिया था और अकादमी खोली थी

    • Author, आशय येडगे
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

टेन‍िस ख‍िलाड़ी राध‍िका यादव की हत्‍या के एक द‍िन बाद गुरुग्राम में उनके घर के बाहर सन्‍नाटा पसरा है. कुछ लोग बैठे हैं. सभी पुरुष हैं. ज़्यादातर ख़ामोश. बात हो भी रही है तो दबी आवाज़ में. अगर मीड‍िया से कोई बात करता भी है तो अपनी पहचान सार्वजन‍िक करने से ह‍िचक‍िचाता है.

राध‍िका की हत्‍या दि‍ल्‍ली से सटे हर‍ियाणा के गुरुग्राम के सेक्‍टर 57 में 10 जुलाई की सुबह कर दी गई. इस हत्‍या का आरोप उनके प‍िता पर लगा है. गुरुग्राम पुल‍िस के मुताब‍िक, राधिका के पिता ने बेटी पर पीछे से तीन गोलियाँ चलाई थीं. पुल‍िस ने यह भी दावा क‍िया है क‍ि उन्‍होंने अपना जुर्म कु़बूल कर ल‍िया है.

राधिका के चाचा कुलदीप यादव की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज क‍िया है. राधिका के पिता दीपक यादव को गुरुग्राम की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बीबीसी ह‍िन्‍दी की टीम इस घटना से जुड़े पहलुओं के बारे में जानने के लि‍ए 11 जुलाई को गुरुग्राम गई. हमने जो देखा और लोगों ने जो बताया, यह र‍िपोर्ट उसी के बारे में है.

By admin