• Thu. Jul 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप ने कहा भारत अच्छा दोस्त लेकिन टैरिफ़ को लेकर अब दी ये चेतावनी

Byadmin

Jul 30, 2025


 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ज्यादा टैरिफ़ लगाने के संकेत दिए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ज्यादा टैरिफ़ लगाने के संकेत दिए हैं.

अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ़ की डेडलाइन ख़त्म होने से दो दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि भारत को अधिक टैरिफ़ का सामना करना पड़ सकता है.

ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ ट्रेड डील अभी पूरी नहीं हो पाई है. उनका कहना है कि भारत ने किसी भी अन्य देश की तुलना में अमेरिका पर ज़्यादा टैरिफ़ लगाया है. अब जबकि वह सत्ता में हैं, तो कोई देश ऐसा नहीं कर सकता.

एयरफ़ोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर जो संकेत दिए हैं, उनसे लगता है कि टैरिफ़ कम कराने की भारत की कोशिश अब तक सफल नहीं हुई है.

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि जो देश अमेरिका के साथ अलग-अलग व्यापार समझौते नहीं करेंगे, उन्हें 15 से 20 फ़ीसदी टैरिफ़ का सामना करना होगा.

By admin