• Sat. Sep 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप पर फिर से हमले की कोशिश को लेकर एफ़बीआई ने क्या कहा?

Byadmin

Sep 16, 2024


पेंसिल्वेनिया की रैली में डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई ने बताया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर प्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में हमला हत्या की कोशिश के तहत हुआ है.

एफ़बीआई ने कहा, “हमने वेस्ट पाम बीच फ्लोरिडा में कार्रवाई की है और ट्रंप की हत्या के प्रयास की जांच जारी है.”

ट्रंप
पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सीक्रेट सर्विस इस पूरी घटना की जांच कर रही है.

अपने ऊपर दूसरे हमले की कोशिश को लेकर ट्रंप का
कहना है कि वह ना ही रुकेंगे और ना ही
हार मानेंगे.

ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा, ”फ़्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर स्थित गोल्फ़ कोर्स के पास गोलीबारी हुई है.
स्थानीय पुलिस को झाड़ियों में एक एके-47 मिली है.”

वहीं अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इसकी निंदा की है.

व्हाइट हाउस ने एक बयान
जारी कर कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को ट्रंप इंटरनेशनल
गोल्फ़ कोर्स की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. राष्ट्रपति बाइडन इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

इस गोलीबारी की घटना से लगभग दो महीने पहले भी ट्रंप
पर जानलेवा हमला हुआ था. बीती जुलाई में अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक रैली को
संबोधित करने के दौरान ट्रंप पर स्नाइपर से गोली चलाई गई थी जो कि उनके कान के
निचले हिस्से को छूती हुई निकली थी.



By admin