नागपुर में एक कुख्यात गैंग के गुर्गे को डॉन की बीवी से प्यार हो गया। दोनों गुपचुप तरीके से मिलने जाते थे। एक दिन हादसे में महिला की मौत हो गई जिससे गैंग में कोहराम मच गया। इप्पा गैंग के 40 गुर्गे अरशद टोपी की तलाश में शहर के कोने-कोने में फैल चुके हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर से एक फिल्मी कहानी सामने आई है। एक कुख्यात गैंग का एक गुर्गे को डॉन की बीवी से प्यार हो जाता है और फिर गुपचुप तरीके से रोमांटिक मीटिंग के लिए बाहर निकलते हैं। इस दौरान एक हादसे में महिला की मौत हो जाती है और फिर गैंग में कोहराम मच जाता है।
नागपुर का इप्पा गैंग अपने भरोसेमंद अरशद टोपी को ढूंढ़ रहा है और उसे मौत के घाट उतारने पर आमादा है। गैंग के 40 गुर्गे अरशद टोपी की तलाश में शहर के चप्पे-चप्पे में फैल चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, अरशद टोपी और डॉन की बीवी बाइक पर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी। हादसे में टोपी को तो मामूली चोटें आईं लेकिन महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
इप्पा गैंग को है अरशद टोपी पर शक
घटना के बाद कोराडी थर्मल प्लांट की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और महिला को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गई, जिसने उसका इलाज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे कैम्पटी के दूसरे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया। फिर टोपी ने एक एम्बुलेंस ड्राइवर को पैसे दिए और डॉन की बीवी को नागपुर के एक सरकारी अस्पताल पहुंचाया जाता है, जहां उसकी मौत हो जाती है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में टोपी को डॉन की बीवी के साथ देखा गया।
जैसे ही महिला की मौत की खबर डॉन तक पहुंची तो इप्पा गैंग अरशद टोपी के पीछे पड़ गया और उसे मार डालने की कसम खाई। गैंग को शक है कि टोपी ने ही डॉन की बीवी की जान ली है। टोपी की तलाश में गैंग के 40 गुर्गे पूरे शहर में फैल चुके हैं।
पुलिस की शरण में पहुंचा अरशद टोपी
एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “अपनी जान को खतरा महसूस करते हुए टोपी शुक्रवार को सुरक्षा के लिए पारडी स्थित डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) के ऑफिस पहुंचा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ने उसे कोराडी पुलिस थाने भेज दिया, जहां उसका बयान दर्ज किया गया।”
पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि महिला की मौत दुर्घटना में हुई थी और इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं कि उसकी हत्या की गई है। इस बीच टोपी डॉन के डर से छिपा हुआ है।