• Mon. Sep 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अगर इस बार चुनाव हारे तो वो फिर चुनाव नहीं लड़ेंगे

Byadmin

Sep 23, 2024


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड
ट्रंप का ये आख़िरी चुनाव हो सकता है.

रविवार को ट्रंप ने कहा कि अगर वो
नवंबर में हार जाते हैं, तो वो 2028 का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे.

78
साल के ट्रंप लगातार तीन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से रिपब्लिकन पार्टी के
उम्मीदवार हैं.

सिनक्लेयर
मीडिया ग्रुप से एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर वो कमला हैरिस से हार
जाते हैं तो क्या दोबारा चुनाव लड़ेंगे. तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “नहीं, मुझे नहीं लगता. मैं ये
होता नहीं देख रहा हूँ.”

ट्रंप ने कहा, “उम्मीद
है कि हम इस चुनाव में कामयाब रहेंगे.”

अमेरिकी
क़ानून के तहत कोई भी व्यक्ति दो से ज़्यादा कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति नहीं रह
सकता. ऐसे में अगर ट्रंप जीतते भी हैं, तो भी वो 2028 में राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़
पाएंगे.

पहले
ऐसा शायद ही कभी हुआ हो कि ट्रंप ने चुनाव में हार की संभावना को स्वीकारा हो. पर
ये बीते चार दिनों में दूसरी बार है, जब ट्रंप ने हार का ज़िक्र किया है.

गुरुवार
को इसराइली – अमेरिकन काउंसिल के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि किसी भी
प्रकार की हार के लिए यहूदी वोटर्स भी ज़िम्मेदार होंगे.

मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ट्रंप ने कहा, “क्या उन्हें अंदाज़ा है कि अगर मैं ये चुनाव नहीं जीतता हूं तो क्या
हो सकता है?”

“और यहूदी
लोगों का इससे बहुत कुछ लेना देना होगा क्योंकि 40% के समर्थन का मतलब है, 60% लोग दुश्मनों को वोट दे रहे
हैं.”

कई चुनावी
सर्वे में कमला हैरिस ट्रंप से आगे चल रही हैं.

By admin