• Sat. Sep 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अगले हफ़्ते पीएम मोदी से होगी मुलाक़ात

Byadmin

Sep 18, 2024


लेबनान में पेजर धमाके के बाद का दृश्य

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लेबनान में पेजर धमाके के बाद का दृश्य

लेबनान में मंगलवार को बात करने के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन पेजर के ज़रिए
हुए धमाकों में ईरान के राजदूत समेत 2800 से भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक़ इन धमाकों में अभी तक नौ लोगों की मौत
भी हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.

ये धमाके लेबनान की राजधानी बेरूत सहित कई और जगहों पर भी हुए. ईरान समर्थित
गुट हिज़्बुल्लाह का इन धमाकों पर कहना है कि ये पेजर उनके ही थे और उनके आठ
लड़ाके मारे गए हैं.

ईरानी राजदूती की पत्नी मोजतबा अमानी ने बताया है कि उनके पति को थोड़ी ही
चोटें आई हैं और वे अस्पताल में हैं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ हिज़्बुल्लाह सांसद अली आमेर और उनके एक
सदस्य की 10 वर्षीय बेटी की भी इन धमाकों में मौत हुई है.

हिज़्बुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है और इसे एक
आपराधिक घटना कहा है.

हिज़्बुल्लाह ने यह भी कहा है कि वे इसका जवाब देंगे. वहीं इसराइली सेना ने
उनके किसी भी दावे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

पिछले साल सात अक्टूबर से ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के
बाद से ही इसराइल और लेबनान की सीमा पर लगभग हर दिन ही गोलीबारी हो रही है.

वहीं लेबनान में हुए ताज़ा धमाकों से कुछ घंटे पहले ही इसराइल के सुरक्षा
मंत्रिमंडल ने कहा कि देश उत्तरी हिस्से में हिज़्बुल्लाह के हमलों को रोकना और
विस्थापित हो चुके नागरिकों की सुरक्षित वापसी ही इस युद्ध में उसका आधिकारिक
लक्ष्य है.

By admin